Gujarat: अहमदाबाद में अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में गिरी लिफ्ट, 3 मजदूरों की मौत

Gujarat News:गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार सुबह एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से वहां काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लिफ्ट किस वजह से गिरी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने घटना को लेकर पूछताछ में जुट गई है।
लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के एक बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था कि अचानक लिफ्ट गिरने से 3 मजदूर की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि लिफ्ट किस वजह से गिरी है। वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दे है। साथ ही घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले भी आ चुका है ऐसा मामला
पुलिस के मुताबिक, एक बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से कई मजदूर उसके नीचे दब गए है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया। साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले भी बिल्डिंग के गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply