रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के लिए ट्रंप ने की जेलेंस्की-पुतिन बैठक की व्यवस्था, दो हफ्तों में मीटिंग की संभावना
Russia-Ukraine Meeting: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टुब, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो महासचिव मार्क रुटे शामिल थे। बैठक में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी और रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की रणनीति पर चर्चा हुई। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि यूरोपीय देशों के समन्वय से यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी दी जाएगी, और सभी शांति की संभावना से उत्साहित हैं।
जेलेंस्की-पुतिन मुलाकात की योजना
ट्रंप ने बताया कि बैठक के बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और जेलेंस्की-पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की व्यवस्था शुरू की। इसके बाद ट्रंप, पुतिन और जेलेंस्की की त्रिपक्षीय वार्ता होगी। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा कि अगले दो हफ्तों में यह बैठक किसी स्थान पर हो सकती है, हालांकि स्थान अभी तय नहीं है। जेलेंस्की ने बिना शर्त बैठक की वकालत करते हुए कहा कि वह पुतिन से किसी भी प्रारूप में मिलने को तैयार हैं, लेकिन सीजफायर के बिना यह मुश्किल होगा। ट्रंप ने इसे चार साल से चल रहे युद्ध को रोकने का शुरुआती कदम बताया।
सुरक्षा गारंटी और यूरोप की भूमिका
जेलेंस्की ने कहा कि सुरक्षा गारंटी के विवरण को 10 दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें यूक्रेन द्वारा 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदने की योजना शामिल है। मर्ज ने जोर दिया कि यह केवल यूक्रेन का नहीं, बल्कि यूरोप की राजनीतिक व्यवस्था का मामला है। यूरोपीय नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि शांति वार्ता में यूक्रेन की भागीदारी अनिवार्य है। ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ का धन्यवाद दिया। यह बैठक रूस-यूक्रेन शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply