दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, ISIS आतंकी शाहनवाज समेत दो को किया अरेस्ट

Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ा कामयाबी हासिल की है। बता दें कि उन्होंने आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आतंकी की पहचान शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उस आतंकी को मोस्ट वांटेड आतंकी घोषित किया हुआ था। साथ ही उस पर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
इनामी आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, पुणे के मामले में फरार चल रहा शाहनवाज को दिल्ली स्पेशल ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एनआईए को इस शख्स की काफी समय से तलाश थी। इतनी ही नहीं जांच एजेंसी ने इस पर 3 लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। वहीं दिल्ली स्पेशल सेल ने शाहनवाज समेत 3-4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।
आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
बता दें कि शाहनवाज दिल्ली का ही रहने वाला है और पेशे से वह एक इंजीनियर है। वह कुथ समय पहले पुणे की कस्टडी से फरार हो गया था और दिल्ली में पहने लगा था। वहीं शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली में छापेमारी की, जिसमें आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है स्पेशल सेल ने 3-4 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया है। दिल्ली स्पेशल सेल अभी भी उससे पूछताछ कर रही है। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply