कम किराए का लालच और फिर...शातिर लूटपाट गैंग का पर्दाफाश, पुलिस की गिरफ्त में 3 आरोपी
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को निशाना बनाने वाले एक शातिर लूटपाट गैंग का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में एक ऑटो रिक्शा चालक भी शामिल है, जो कम किराए का लालच देकर यात्रियों को अपने जाल में फंसाता था। यह गिरोह विशेष रूप से उन यात्रियों को निशाना बनाता था, जो दिल्ली में नए थे और शहर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। पुलिस ने बताया कि यही ड्राइवर यात्रियों को ISBT कश्मीरी गेट से ऑटो में बैठाकर ले गया और साथी की मदद से सुनसान जगह पर उसके साथ लूटपाट किया करता था।
कैसे हुआ लूटपाट गैंग का पर्दाफाश?
दरअसल, यह मामला 12 अगस्त 2025 की सुबह का है। जब बिहार से दिल्ली आए 22 वर्षीय विकास ने टिकरी बॉर्डर जाने के लिए कश्मीरी गेट बस अड्डे के बाहर से एक ऑटो रिक्शा लिया। ऑटो में पहले से एक व्यक्ति बैठा था, जो लूटपाट गैंग का हिस्सा था। कम किराए का लालच देकर विकास को ऑटो में बिठा लिया गया।
लेकिन उसे टिकरी बॉर्डर ले जाने के बजाय बुराड़ी-मुकुंदपुर सर्विस रोड पर ये कहकर छोड़ दिया कि यही वो जगह है, जहां उसे जाना है। इसके बाद जैसे ही विकास ने ऑटो का किराया देने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला और UPI स्कैन किया। तभी वहां ऑटो चालक और उसके साथी ने मिलकर विकास का मोबाइल फोन छीन लिया और जान से मारने की धमकी देकर उसके UPI खाते का पासवर्ड ले लिया। इसके बाद पीड़ित के ई-वॉलेट से 20,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई
इस घटना के बाद विकास ने बुराड़ी थाने में यह मामला दर्ज करवाया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज और ट्रांजैक्शन से जुड़े मोबाइल नंबरों की जांच शुरू की। इस जांच के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी योगेश (25) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में योगेश ने अपने साथी मोहम्मद अली (29) और एक अन्य व्यक्ति का नाम बताया।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग रात के समय ऑटो रिक्शा का उपयोग कर यात्रियों को निशाना बनाता था। कम किराए का लालच देकर वे यात्रियों को सुनसान जगहों पर ले जाते थे, जहां उनके साथ लूटपाट की जाती थी। लूटी गई रकम को जहांगीरपुरी के ATM से निकाली जाती और आपस में बांट लिया जाता।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply