Michaung Cyclone Storm: बंगाल खाड़ी में बन रहा नया चक्रवाती तूफान मिचोंग, इन राज्यों में भारी अलर्ट
Michaung Cyclone Storm: देश के किसी भी कोने से जब भी कोई चक्रवाती तूफान एंट्री करता है कई राज्यों में नुकसान करता है। कई चक्रवाती तूफानों ने देश-विदेश में भारी उत्पाद भी मचाया, जिसमें जान और माल का भारी नुकसान है। ऐसे में एक तूफान का खतरा मंडरा रहा है। चलिए आपको इसके बारे में बताते है।
बंगाल की खाड़ी में नए तुफान की एंट्री
दरअसल बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान बन रहा है जिसका नाम मि चोंग है। म्यानमार ने इस चक्रवात का नाम दिया है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 4दिसंबर की सुबह लैंडफॉल देखा जा सकता है। इस तूफान के मंडराते हुए खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। आईएमडी ने एतिहातन तिरुवल्लुवर जिले में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुमान की माने तो इलाके में 21सेंटीमीटर या उससे भी ज्यादा मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं इस तूफान के कारण 100किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान के खतरे को देखते हुए 4दिसंबर को पुडुचेरी के अलावा कराक और यन में भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। गौरतलब है कि तूफान आने से पहले ही पुडुचेरी और आसपास के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है।
इस राज्य में दिखेगा सबसे ज्यादा असर
आईएमडी ने एक दिन पहले यानी शनिवार को जानकारी दी थी कि इस दिन लो प्रेशर एरिया बन सकता है जो कि आगे चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इस तूफान का असर चेन्नई में देखा जा सकेगा मौसम विभाग ने 48घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 5दिसंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 5दिसंबर को उड़ीसा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड में हैं। इसके अलावा इन इलाकों में मछुआरों और आम लोगों को समुद्र तट के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply