CYCLONE BIPARJOY: कुछ ही घंटों में गुजरात से टकराएगा तूफान, इन राज्यों में दिखेगा खासा असर

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) कुछ ही घंटों में गुजरात से टकराएगा। वहीं इसका असर उत्तर भारत में भी देखना को मिल रहा है। सुबह से ही हरियाणा समेत आसपास के इलाके में सुहाना मौसम हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ पोर्ट के पास चक्रवात बिपरजॉय से टकराने की संभावना जताई है। जिसकी वजह से राज्य के तटीय जिलों में बहुत तेज बारिश के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में हवा की रफ्तार 120-130किमी प्रति घंटे से बढ़कर 145किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। वहीं सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। भयंकर चक्रवाती तूफान से सड़क, फसलें और घरों को नुकसान हो सकता है। साथ ही रेलवे और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचेगा।
बाढ़ आने की संभावना
मौसम विभाग ने कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों में तूफान के बढ़ने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही इन जिलों में लैंडफॉल के वक्त बाढ़ आने की भी संभावना है। कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर के अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है। पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में भी बारिश होगी. वहीं सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात क्षेत्र में बहुत तेज बारिश होगी।
Leave a Reply