5 देशों की करेंसी..कीमती घड़ियां..दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई यात्रियों के बैग से चोरी, 7 लोग गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ी चोरी पकड़ी गई है। ये चोरी यात्रियों के बैग से हुई है। एयरपोर्ट से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने के आभूषण, पांच देशों की मुद्रा, दो एप्पल एयरपॉड, राडो तथा डी ग्रिसोगोनो कंपनी की कीमती घड़ियां, महंगे चश्मे बरामद किए हैं।
दरअसल,ये मामला पंजाब की रहने वाली परमजीत कौर द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद सामने आया। पंजाब के तरन तारन की की रहने वालीं परमजीत कौर 16सितंबर को मेलबर्न से दिल्ली पहुंची थीं। उन्हें अमृतसर के लिए ‘कनेक्टिंग फ्लाइट’ लेनी थी। अमृतसर की उड़ान में चढ़ने से पहले जब उन्होंने अपना बैग देखा तो उसका वजन कुछ ज्यादा लगा। इसके बाद उन्होंने बैग खोलकर सामान ठीक किया।
पीड़िता ने दी जानकारी
परमजीत ने बताया, इस दौरान उनका व्हीलचेयर असिस्टेंट बहुत गौर से उनके सामान को देख रहा था। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) देवेश कुमार महला ने बताया कि जब परमजीत घर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि उनके बैग से सोने का सामान और दूसरी ज्वेलरी गायब है।इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।
आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस मामले की जांच में जुट गई। DCP महला ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और उस शिफ्ट में काम करने वाले लोडरों से पूछताछ की। जांच के दौरान मनोज कुमार नाम के लोडर के मोबाइल में हरि दर्शन नाम के एक लोडर द्वारा भेजा गया एक वीडियो मिला। जिसमें हरि दर्शन कह रहा है कि ‘यह गहने नकली हैं, इसके लिए किसी को कुछ नहीं मिलेगा’।इसके बाद, मनोज कुमार और हरि दर्शन से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने ज्वेलरी चोरी करने तथा उसे सोनार को बेचने की बात कबूल ली। दोनों अन्य यात्रियों के बैग से भी कई सामान चोरी करने की भी बात स्वीकार की। आरोपियों ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें इस चोरी को करने में विभिन्न एयरलाइन के कर्मचारियों ने सामान चोरी करने में उनकी मदद की है। जिसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply