Share Market LIVE: सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट, जानें निफ्टी के Top Gainers And Losers

Share Market LIVE: ग्लोबल मार्केट में नरमी के कारण घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले है। बिकवाली में IT स्टॉक्स सबसे आगे हैं। TCS, INFOSYS, TECH MAH समेत अन्य दिग्गज सेक्टर स्टॉक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे। जबकि फार्मा, ऑटो और FMCG शेयरों में तेजी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों तक की गिरावट दिखी है। हालांकि निचले स्तरों पर बाजार संभला है। फिलहाल सेंसेक्स 18.71 (0.03%) अंकों की गिरावट के साथ 60,374.06 अंकों पर जबकि निफ्टी 2.15 (0.01%) अंकों की गिरावट के साथ 17,814.55 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर्स कि लिस्ट में ब्रिटानिया, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले, ओएनजीसी, एशियन पेंट, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, टाटा कंज्यूम, मारुति, अदानी एंटरप्राइजेज, एसबीआईएन, टाइटन, बजाज फाइनेंस, अदन आईपोर्ट्स, टाटा मोटर्स रहे है।
साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में टेक, एचसीएल टेक, इंफी, टीसीएस, बीपीसीएल, विप्रो, टाटा स्टील, एलटी, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम, एनटीपीसी, डीआर रेड्डी, सन फार्मा, यूपीएल, एम एंड एम, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, डिविस लैब है।
Leave a Reply