अनुपमा की खुशी से अनुज हुआ परेशान, एकेडमी के बाद छीन ली ये खुशी

Anupamaa Spoiler Alert: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो अनुपमा में कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। एक तरफ अनुज ने खुद अनुपमा को मूव ऑन करने के लिए कहा और जब वह मूव ऑन होने की कोशिश कर रही है तो वह उल्टा उसे ही ब्लेस कर रहा है और गुस्से से आगबबूला हो गया है।
अनुपमा की खुशी से अनुज है परेशान!
बता दें कि आज के एपिसोज में दिखाया जाएगा कि अनुज गुस्से में सड़क पर तोड़-फोड़ मचाने लगता है। देविका आती है और वह उसे अनुपमा के पास वापस लौटने की बात कहती है। अनुज उल्टा उसे ही दोष देने लगता है कि वह वहां क्या करने जाएगा। वह मूव ऑन कर चुकी है। फिर वह बताता है कि उसने खुद मैसेज भिजवाया था कि वह मूव ऑन हो जाए। इस पर देविका उससे कहती है कि फिर उसे प्रॉब्लम क्यों है? अगर उसने अपने बच्चों के लिए थोड़ा हंस लिया तो इसमें क्या प्रॉब्लम है? इस पर वह कहता है कि उसने छोटी अनु को अपनी बेटी नहीं माना। उसके लिए कुछ नहीं किया और ना ही उसे करने दिया।
क्या अनुज को अपनी गलतियों का एहसास होगा
अनुपमा (रूपाली गांगुली) के आने वाले एपिसोड में दर्शक कुछ बदलाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि पिछले कई एपिसोड्स काफी इमोशनल नजर आए। आने वाले एपिसोड में हम देख सकते हैं कि अनुपमा एक बैनर बनाती है और उसे अपनी डांस अकादमी शुरू करनी चाहिए, लेकिन वह उस जगह के बारे में चिंतित है जहां वह इसे शुरू करने जा रही है, और उसकी मां कांता (सविता प्रभुने) अनुपमा के समर्थन में आती हैं और यह कहती हैं घर उसकी अगली नृत्य अकादमी होगी, और वे घर का नवीनीकरण करेंगे।
Leave a Reply