BRICS के मंच से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश, कहा- पहलगाम में अमानवीय और कायराना आतंकी हमला हुआ

PM Modi in Brazil: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पीएम नरेंद्र मोदी 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम में अमानवीय और कायराना आतंकी हमला हुआ। यह मानवता पर हमला था।
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोहरे मापदंडों की कोई जगह नहीं है। अगर कोई देश आतंकवाद का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन करता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का समर्थन या इसकी मौन सहमति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी ने सभी देशों से इस पर निर्णायक फैसला लेने को कहा है।
आज दुनिया को एक नई, बहुध्रुवीय और समावेशी विश्व व्यवस्था की जरूरत है- पीएम मोदी
17वें BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज दुनिया को एक नई, बहुध्रुवीय और समावेशी विश्व व्यवस्था की जरूरत है। इसकी शुरुआत वैश्विक संस्थाओं में व्यापक सुधारों से करनी होगी। सुधार केवल प्रतीकात्मक नहीं होने चाहिए, बल्कि उनका वास्तविक प्रभाव भी दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स का विस्तार और नए मित्रों का जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि ब्रिक्स एक ऐसा संगठन है जो समय के अनुसार खुद को बदल सकता है। अब हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व व्यापार संगठन और बहुपक्षीय विकास बैंकों जैसी संस्थाओं में सुधार के लिए भी यही इच्छाशक्ति दिखानी होगी।
यह सिर्फ प्रतिनिधित्व का सवाल नहीं है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "20वीं सदी में गठित वैश्विक संस्थाओं में मानवता के दो तिहाई हिस्से को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले देशों को निर्णय लेने वाली मेज पर जगह नहीं दी गई है। यह सिर्फ प्रतिनिधित्व का सवाल नहीं है, बल्कि विश्वसनीयता और प्रभावशीलता का भी सवाल है। ग्लोबल साउथ के बिना ये संस्थाएं सिम कार्ड वाले मोबाइल की तरह लगती हैं, लेकिन नेटवर्क नहीं।
Leave a Reply