बिहार में बेखौफ बदमाश, बच्चों के मामलू विवाद में चली गोलियां; युवक-युवती की मौत

Bihar News: बिहार में अपराधियों को किसी का खौफ नहीं है। प्रदेश में ऐसा लगा रहा है जैसा मर्डर करना कोई आम बात हो गई है। हर दिन कोई खौफनाक वारदात सामने आ रही है। पहले पटना के गांधी मैदान में व्यापारी की उसके घर के सामने मौत के घाट उतार दिया, तो वहीं दूसरी तरफ रविवार को बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां बरसा दी।
जानकारी के अनुसार, बिहार के नालंदा जिले में जहां दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में बच्चों के मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों, अन्नू कुमारी (20वर्ष) और हिमांशु कुमार (16वर्ष) की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, और परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया, यह आरोप लगाते हुए कि समुचित इलाज और पुलिस की चौकसी की कमी थी।
कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं
आक्रोशित परिजनों ने शवों को सुभाष पार्क के पास रखकर अस्पताल चौक-बड़ी पहाड़ी मार्ग को जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर व्यापक चर्चा हो रही है, जहां लोग बिहार में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
Leave a Reply