‘सनातन को मिटाने की चेष्टा...’, विपक्ष पर जमकर बसरे संबित पात्रा

Bjp: बीजेपी ने आज प्रेस कान्फ्रेस की। जहां संबित पात्रा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा अगर किसी और धर्म के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया होता, तो आज पूरे विश्व में हाहाकार मच गया होता। ये लोग हिंदुस्तान की शिकायत लेकर UN पहुंच जाते। ये सब गलती से किसी के मुंह से नहीं निकला, बल्कि ये एक डिजाइन है। जिस डिजाइन के अंतर्गत वर्षों पहले प्रायोजित रूप से राम मंदिर के खिलाफ कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है, भगवान राम तो काल्पनिक हैं!
उन्होंने आगे कहा कि याद करिए जब राहुल गांधी ने कहा था हमें सिमी से नहीं बल्कि हिंदुओं से खतरा है। ये सोच समझकर बोला गया था। राहुल गांधी विदेशों में जाकर हिंदुओं की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड और ISIS से करते हैं। ये कोई controversial statement नहीं सोच समझकर दिया गया बयान है। आज Anti Hindu Coordination Committee में ये सभी 26 दल एक स्वर में हिंदुओं के खिलाफ बोलने वाले हैं।
उद्धव ठाकरे के बयान पर संबित पात्रा का पलटवार
वहीं उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के बयान से भी ये स्पष्ट होता है- वो कहते हैं कि राम मंदिर जब बन जाएगा तब हिंदुओं के साथ गोधरा जैसा कांड हो सकता है। इसे ज्यादा घृणापूर्ण बयान और क्या हो सकता है? आज लोकतांत्रिक रूप से प्रत्येक हिंदुस्तानी छत्रपति शिवाजी बनकर खड़ा होगा और इस Anti Hindu Coordination Committee की सनातन को मिटाने की चेष्टा को लोकतांत्रिक रूप से संभव नहीं होने देगा।
शरद पवार के घर AHCCकी बैठक आज
संबित पात्रा ने कहा कि मुंबई में आज शरद पवार के घर AHCC यानी Anti Hindu Coordination Committee की बैठक है। हिंदू धर्म को किस प्रकार समाप्त किया जाए उसे लेकर 26दल आज बैठक करेंगे। कुछ चैनल ये भी दिखा रहे हैं कि आज इनके बीच seat sharing पर भी चर्चा होगी। मगर सुबह से ये भी देख रहे हैं कि इनके बीच सुबह से ही खींचातानी चल रही है।
26राजनीतिक दलों का एक ही मत है- संबित पात्रा
उन्होंने आगे कहा कि दरअसल ये कोई seat sharing, प्रचार-प्रसार, मुद्दों और मेनिफेस्टो की बैठक नहीं है। जैसे 2-3दिन पहले उनके एक महत्वपूर्ण सदस्य ने कहा था कि हम 26राजनीतिक दलों का एक ही मत है कि हिंदू धर्म को किस प्रकार मिटाना है और किस प्रकार हिंदू धर्म को समाप्त करना है। आज उसी विषय को लेकर इनकी बैठक होने वाली है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply