Rajasthan Election 2023: BJP ने जारी की राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 41 नेताओं के नाम शामिल
Bjp List In Rajasthan: इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की आज तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फैंस कर इस का ऐलान किया गया है। तारीखों के अनुसार, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक ही चरण में चुनाव किए जाएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। इस बीच बीजेपी ने अपने उम्मीद्वारों की लिस्ट जारी कर दी है।
विधानसभा चुनाव की बीजेपी ने लिस्ट की जारी
दअसल देश के पांच राज्य मिजोरम में 7 नवंबर, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर और राजस्थान में मतदान 23 नवंबर को होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बीजेपी ने कई सांसद को लिस्ट मे किया शामिल
बीजेपी ने गंगानगर से जयदीप बिहाणी, भादरा से संजीव बेनीवाल, डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, झुंझुनी से बबलू चौधरी, मंडावा से नरेन्द्र कुमार, नवलगढ़ से विक्रम सिंह, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी, फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्षमणगढ़ से सुभाष मेहरिया, दांता रामगढ़ से गजानंद कुमावत, कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर, दूदू से प्रेम चंद बैरवा, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठोड़ को सीट दी है।
इसके अलावा विद्याधर नगर से दिया कुमारी, बस्सी से चन्द्रमोहन मीणा, तिजारा से बाबा बालकनाथ, बानसूर से देवी सिंह शेखावत, अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव, नगर से जवाहर सिंह बेडम, वैर से बाहदुर सिंह कोली, हिण्डौन से राजकुमारी जाटव, सपोटरा से हंसराज मीणा समेत कई नेताओं को उम्मीद्वारों की लिस्ट में शामिल किए है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply