‘75 साल पहले एक बड़ी गलती हुई थी जिसे...’, भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

Giriraj Singh's statement:भारत और पाकिस्तान के बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने गलती की और उसका परिणाम हम सभी भुगत रहे हैं। यदि सभी मुसलमान एक साथ पाकिस्तान चले गये होते तो भारत की इतनी दुर्दशा न होती। साथ ही उन्होंने बेगूसराय, औरंगाबाद और छपरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव की घटना को लेकर भी बय़ान दिया।
विभाजन को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
दरअसल गिरिराज सिंह ने कहा कि आज भी बिहार सरकार तुष्टिकरण की नीति के तहत काम कर रही है। उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार तुष्टिकरण की नीति के तहत एक पार्टी को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि 75 साल पहले एक बड़ी गलती हुई थी जब देश का बंटवारा हो रहा था। यदि उस समय सारे मुसलमान पाकिस्तान चले गये होते तो आज हमारे भारत की इतनी दुर्दशा न होती।
‘एक तरफ जातियों तो दूसरी तरफ हत्या’
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ हम जातियों में बंटे हुए हैं और दूसरी तरफ जब हम किसी की हत्या करते हैं तो उसका धर्म पूछकर उसका गला काट देते हैं। यह सरकार की बड़ी विफलता है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई और कहा कि ये सब सरकार की तुष्टीकरण नीति के कारण हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि बेगूसराय में हिंदुओं के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया गया और इस मामले में चार दर्जन हिंदुओं को फंसाया गया। अगर शिवलिंग की जगह उनका धार्मिक स्थल टूटा होता तो बेगुसराय जल जाता। लेकिन प्रशासन भी दबाव में है और एक पक्ष को बचा रहा है। सरकार के इशारे पर हिंदुओं को फंसाया जा रहा है।
Leave a Reply