ATF Price Hike: महीने के पहले दिन एयरलाइंस को झटका, इतनी फीसदी बढ़े ATF के दाम

ATF Price Hike:नए महीने की शुरूआत में सरकार द्वारा कई चीजों में बदलाव देखने को मिलते है। इस बीच एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि त्योहारों के सीजन में हवाई ईंधन के दामों में भारीभरकम बढ़ोतरी की गई है। जिसे हवाई में सफर करने वालों में असर पड़ सकता है। आज 1 सितंबर से एटीएफ (एविएशन टरबाइन फ्यूल) के दाम में भारी इजाफा हो गया है।
हवाई ईंधन के दामों में भारीभरकम बढ़ोतरी
दरअसल एटीएफ में 18 फीसदी की भारीभरकम बढ़त के साथ नए रेट लागू किए गए हैं। जिससे हवाई टिकट महंगा होने की पूरी संभावना है क्योंकि हवाई ईंधन महंगा होने से एयरलाइंस को भी अपनी फ्लाइट्स के टिकट के दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं।राजधानी में एटीएफ के दाम 20,295.2 रुपये प्रति किलोलीटर तक बढ़ गए हैं और इसके दाम 1.12 लाख रुपये से ज्यादा हो चुके हैं। दिल्ली में हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के रेट बढ़कर 1,12,419.33 रुपये प्रति किलोलीटर तक जा चुके हैं।
प्रमुख महानगरों में एटीएम के नए और पुराने दाम
- मुंबई-आर्थिक राजधानी मुंबई में एटीएफ के दाम बढ़कर 1,05,222.13 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं जो कि इससे पहले 92,124.13 रुपये पर थे।
- कोलकाता-कोलकाता में एटीएफ के दाम बढ़कर 1,21,063.83 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं। पहले ये 1,07,383.08 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे।
- चेन्नई-चेन्नई में एटीएफ के दाम बढ़कर 1,16,581.77 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं। इसके पिछले दाम 1,02,391.64 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply