नवरात्रि में महिलाओं को बड़ी राहत, इस राज्य की सरकार साल में देगी दो फ्री गैस सिलेंडर!

Up news: विधानसभा चुनाव से पहले यूपी की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में दो सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है। जिसकी शुरूआत दिवाली से होने जा रही है। इसकी जानकारी यूपी के सचिव ने दी है। उन्होंने बताया कि इस योजान से संबंधित प्रस्ताव पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। जिसमें यह फैसला किया गया और दिशा-निर्देश दिए है।
यूपी की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी
दरअसल यूपी में करीबन एक करोड़ 75 लाख लोग उज्जवला योजना का लाभ उठा रहे है। इस योजना के तहत सरकार गैस कनेक्शन दे रही है। जिसको अब उन्होंने दिवाली के मौके पर दो सिलेंडरों को मुफ्त देने का ऐलान किया है। यह पहली बार हुआ है जब सरकार पर्व पर फ्री सिलेंडर दे रही है। बताया जा रहा है कि इस कनेक्शन धारकों के खातों में सीधा ट्रांसफर भेजा जाएगा।
सरकार ने 2 सिलेंडर फ्री देने का किया ऐलान
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में की गई बैठक के बाद बाकायदा एक प्रेजेंटेशन भी दी गई। जिसमें पैसा का भी इतजाम किया। वहीं खाद्ध एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।इस योजना के तहत महिलाओं को दो फ्री सिलेंडर दिए जाएंगे। पहले एक एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं एक होली पर फ्री सिलेंडर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने भारत के महापर्व दिवाली और होली पर महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है। मुफ्त सिलेंडर देने के लिए बजट में 3300 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रावधान किया गया था।
इससे पहले 200 रूपये की कटौती की थी
इससे पहले बीजेपी ने सिलेंडर के दामों में 200 रूपये की कटौती की थी। यह कटौती घरेलू सिलेंडर में की गई थी। वहीं इसके बाद मोदी सरकार ने सब्सिडी को बढ़ा दिया गया है जिसके बाद अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 600 रुपए में गैस सिलिंडर मिलेंगे।इस घोषणा से योजना के तहत रजिस्टर्ड 9.59 करोड़ लाभार्थियों को फायदा पहुंचेगा।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि ''पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई।
Leave a Reply