Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह ने की इजरायली सैन्य चौकियों पर गोलीबारी, खौफ में UN के 13000 कर्मचारी
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। दोनों के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। इजरायल और हमास के युद्ध में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिन उत्तरी सीमा में हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह ने कई इजरायली सैन्य चौकियों पर गोलीबारी की साथ ही एक टैंक पर मिसाइल दागी लेकिन किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ है। इजरायली रक्षा बलों के अनुसार, हमले में कोई भी सैनिक मारे या घायल नहीं हुए हैं।
साथ ही इजरायली सेना ने ये भी बताया कि बीते शनिवार को हमास की तरफ से देश पर हमला शुरू करने के बाद करीब पांच लाख इजरायलियों को युद्ध क्षेत्र से निकाला गया है। IDF के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सरकारी निर्देशों के मुताबिक गाजा पट्टी के आसपास के सभी समुदायों को खाली करा लिया गया है। हम युद्ध क्षेत्र के पास नागरिकों को नहीं चाहते हैं।
खौफ में हैं 13000 कर्मचारी
वहींन्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ काम करने वाले 13,000 कर्मचारी खौफ में हैं। शरणार्थियों ने गाजा पट्टी में मौजूदा हालात को नरक बताया है। गाजा में UNRWA के स्टाफ में शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, गोदाम कर्मचारी, तर्कशास्त्री, टेक्नीशियन और ड्राइवर शामिल हैं।
जापान के विदेश मंत्री का ऐलान
मंगलवार को जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा ने ऐलान किया कि टोक्यो गाजा में नागरिकों के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी कि 83 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगा। कामिकावा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष को भी सूचित किया है कि टोक्यो को उम्मीद है कि इजरायल और फलस्तीनी क्षेत्रों में स्थिति जल्द से जल्द शांत हो जाएगी। दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल दौरे पर जाने का फैसला किया है। वह बुधवार को इजरायल दौरे पर जाएंगें।
Leave a Reply