‘अब सड़क पर नहीं कोर्ट में...’ बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच विनेश-साक्षी का ऐलान
Wrestlers Protest: पिछले कुछ महीनों से सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ लड़े रहे पहलवानों ने अब ऐलान कर दिया है। बता दें कि पहलवानों की और से कहा गया है कि अब वह सड़कों पर नहीं उतरेंगे। नकी लड़ाई कोर्ट में लड़ी जाएंगी और जब तक जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता लेकिन अब सड़क पर दंगल नहीं होगा। ये जानकारी महिला पहलवान साक्षी मालिक ने ट्वीट के करके दी है।
अब सड़कों पर नहीं उतरेंगे पहलवान
दरअसल साक्षी मालिक और विनेश फोगाट ने ट्वीट में लिखा, 'सरकार के साथ 7जून को बातचीत हुई। सरकार ने पहलवानों के साथ किए वादे पर अमल करते हुए महिला कुश्ती खिलाड़ियों की ओर से महिला उत्पीड़न और यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायतों के मामले में FIR दर्ज की। वहीं दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करके 15जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता।'
न्याय मिलने तक कोर्ट में चलेगी लड़ाई
उन्होंने आगे कहा, "कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है। चुनाव 11जुलाई को होना तय है। सरकार ने जो वादे किए हैं उसपर अमल होने का इंतजार रहेगा।" साथ ही साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने कुछ दिन के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है जिसकी जानकारी दोनों ने अपने अपने ट्वीट से दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply