उत्तरकाशी टनल हादसा: जल्द सुरंग से बाहर होंगे 41 मजदूर, अब बची हुई 9 मीटर ड्रिलिंग होगी मैनुअली
उत्तरकाशी टनल हादसा: उत्तरकाशी में 13 दिनों से सुरंग से फंसे मजदूरों को लेकर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। क्योंकि अब बची हुई 9 मीटर ड्रिलिंग की मैनुअली होगी। वहीं इसके लिए देश और विदेश के एक्सपर्ट लगे हुए है। मजदूरों के पास पिठले 3 दिनों से पाइप के जरिए खाना भी भेजा जा रहा है। साथ ही उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मल्टीविटामिनस दवाईयां भी भेजी जा रही है।
जल्द सुरंग से बाहर होंगे 41 मजदूर
जानकारी के अनुसार, मशीनों द्वारा काम पूरा किया जा चुका है। अब केवल हाथ से ही मलबा हटाने का काम किया जाएगा। जिसके बाद कहा जा रहा है कि कुछ ही घंटों में मजदूर बाहर होंगे। दरअसल बीते दिन अभियान के दौरान ऑगर मशीन के सामने लोहे जैसी कोई चीज दोबारा आने के बाद ड्रिलिंग का काम रोकने का फैसला लिया गया है। जिसकी वजह से कल रात को मजदूर बाहर नहीं निकल पाए।
जरूरत पड़ने पर एम्स ऋषिकेश ले जाएंगे मजदूर
वहीं कहा जा रहा है कि टनल में फंसे मजदूरों को जरूरत पड़ने पर एम्स ऋषिकेश लाया जाएगा। उनके के इलाज के लिए अस्पताल में पूरी तरह तैयार कर ली है और यहां डॉक्टरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा देर रात उत्तराखंड के सीएम निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की।
सीएम पुष्कर सिंह धानी देर रात निरीक्षण करने पहुंचे
जिसमें उन्होंने लिखा है कि ''सिल्कयारा उत्तरकाशी टनल में चल रहे बचाव अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और वहां पूरी ताकत से काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया।'' मैं श्रमिक भाइयों को बोख नाग देवता से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चलाए गए बचाव अभियान की शीघ्र सफलता की कामना करता हूं।''
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply