Uttarkashi Rescue update: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 41 मजदूरों के लिए पीएम मोदी ने मांगी दुआ, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Uttarkashi Rescue: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 17वां दिन है। जानकारी के अनुसार करीब 31 मीटर ड्रिलिंग की जा चुकी है, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। वहीं, ऑगर मशीन का हेड अभी तक मलबे से नहीं हटाया जा सका है। विशेषज्ञों के अनुसार मजूदरों को 30 नवंबर तक बाहर निकालने की संभावना जताई गई है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रार्थना की। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अपर सचिव और एनएचआईडीसीएल के निदेशक महमदु अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्टिकल टनल करीब 86 मीटर तक बननी है, लेकिन 30 मीटर पाइप के बाद कठोर पत्थर आ गये हैं। हालाँकि, इस पर भी कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी का रिसाव इतना ज्यादा नहीं है कि इसमें काम करना मुश्किल हो।
उत्तरकाशी समेत उत्तराखंड में बारिश का अनुमान
उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट सामने आया है। उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब सभी वैज्ञानिक मौसम पर नजर रख रहे हैं। यहां बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आने की आशंका है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाये रहे।
PMOके प्रमुख सचिव मिश्रा भी पहुंचे
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव डॉ पीके मिश्रा, केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला सोमवार को सिलक्यारा पहुंचे और टनल के भीतर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण एवं मैपिंग के माध्यम से टनल की भौगोलिक स्थिति को समझा।
इस दौरान मिश्रा ने फंसे मजदूरों से बातचीत की और उनका धैर्य बंधाया। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह आज फिर चौथी बार सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू कार्यों की मानिटरिंग की।
Leave a Reply