Uttarkashi Rescue: 30 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग के बाद और कितना इंतजार? उत्तरकाशी समेत उत्तराखंड में बारिश का अनुमान

Uttarkashi Rescue: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को 2 सप्ताह से उपर हो चुके है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन का सोलहंवा दिन है। वहीं सोमवार को वर्टिकल ड्रिल के दौरान उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बाधा आई है। करीब 30 मीटर ड्रिलिंग के बाद पाइप के सामने कठोर चट्टान आ गई है, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। वहीं, ऑगर मशीन का हेड अभी तक मलबे से नहीं हटाया जा सका है।
प्लाज्मा कटर से काटने के बाद ही मैनुअल ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने रविवार को टनल के दोनों ओर से तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रविवार को सुरंग के ठीक ऊपर 19.2 मीटर लंबा और एक मीटर चौड़ा पाइप ड्रिल किया गया। सोमवार दोपहर तक 30 मीटर पाइप के बाद कठोर चट्टान आने से काम रुका हुआ है। इसके अलावा पानी के रिसाव से भी नई बाधाएं उत्पन्न हो गई हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अपर सचिव और एनएचआईडीसीएल के निदेशक महमदु अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्टिकल टनल करीब 86 मीटर तक बननी है, लेकिन 30 मीटर पाइप के बाद कठोर पत्थर आ गये हैं। हालाँकि, इस पर भी कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी का रिसाव इतना ज्यादा नहीं है कि इसमें काम करना मुश्किल हो।
उन्होंने बताया कि अब तक सुरंग के ऊपर से चट्टान की स्थिति का पता लगाने के लिए ट्रायल बोर 75 मीटर हो चुका है। इसे करीब 100 मीटर तक ड्रिल किया जाना है। इस ड्रिल का मकसद चट्टान की प्रकृति का पता लगाना है, जिससे ऑपरेशन में फायदा मिल सके। ऑपरेशन के 16वें दिन भी बचाव दल मजदूरों को बाहर निकालने के लिए संघर्ष करता रहा।
उत्तरकाशी समेत उत्तराखंड में बारिश का अनुमान
उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट सामने आया है। उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब सभी वैज्ञानिक मौसम पर नजर रख रहे हैं। यहां बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आने की आशंका है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाये रहे।
मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक बारिश नहीं हुई। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह का कहना है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार से पूरे प्रदेश में दिखने लगा है। पर्वतीय जिलों में बारिश के लिए अनुकूल मौसम बना हुआ है। सोमवार रात तक बारिश की पूरी संभावना है। उत्तरकाशी जिले में दिनभर बादल छाए रहे।
PMOके प्रमुख सचिव मिश्रा भी पहुंचे
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव डॉ। पीके मिश्रा, केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला सोमवार को सिलक्यारा पहुंचे और टनल के भीतर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण एवं मैपिंग के माध्यम से टनल की भौगोलिक स्थिति को समझा।
इस दौरान मिश्रा ने फंसे मजदूरों से बातचीत की और उनका धैर्य बंधाया। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह आज फिर चौथी बार सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू कार्यों की मानिटरिंग की।
Leave a Reply