सपा नेता ने CM योगी से की मांग, कहा - महाकुंभ के जैसे नमाजियों पर भी हेलीकॉप्टर से कराई जाए फूलों की बारिश
UP News: इस बार 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे लेकर संभल में समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खां ने राज्य सरकार से एक खास अपील की है। उन्होंने योगी सरकार से ईद की नमाज के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की मांग की है। सपा नेता का कहना है कि जैसे महाकुंभ और कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई थी। ठीक उसी तरह इस बार ईद की नमाज के दौरान पुष्पवर्षा की जाए।
सपा नेता की CM योगी से अपील
बता दें, संभल हिंसा के बाद से इलाके में कुछ हद तक शांति बनी हुई है। लेकिन बावजूद इसके कुछ अधिकारियों ने घर की छतों पर सामूहिक नमाज को रोकने के लिए फरमान जारी कर दिया है। इस बीच, संभल के सपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फिरोज खां ने भी एक फरमान जारी किया है।
सपा नेता ने सीएम योगी से मांग की है कि जिस तरह महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कराई गई थी। ठीक उसी तरह अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान नमाज अदा कर रहे लोगों पर भी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई जाएं।
उनकी भावनाओं का सम्मान करें
सपा नेता ने आगे कहा 'नमाजियों के द्वारा एक महीने तक इबादत करने के बाद ये दिन आता है। वह काफी दूर चलकर ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए जाते हैं।' ऐसे में उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रशासन को पुष्प वर्षा करनी चाहिए। लेकिन अगर ऐसा नहीं हो सकता तो हमें हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की अनुमति दी जाएं।
SDM वंदना मिश्रा ने क्या कहा?
बता दें, सपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फिरोज खां ने ये ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्राको सौंपा है। वहीं, अब एसडीएम वंदना मिश्रा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि सपा नेता फिरोज खां ने ज्ञापन देकर पुष्पवर्षा कराने की मांग की है। ऐसे में जब SDM से पूछा गया कि क्या ऐसे पहले पुष्पवर्षा कराई गई है? इस पर उन्होंने कहा 'ऐसी जानकारी नहीं मिली है। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply