UP: संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
Sambhal Jama Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया है। ये पथराव रविवार को सर्वे को लेकर गुस्साए लोगों ने किया हैं। भीड़ को भगाने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। बता दें, कोर्ट के आदेश के बाद जब आज दूसरी बार सर्वे करने के लिए टीम फिर से पहुंची तो भीड़ भड़क गई। जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर डीएम, एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात है। इनाके में तनाव की स्थिति कायम है।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिस और एसपी ने हेलमेट पहना हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ से पत्थरबाजी हो रही है।
पुलिस की टीम को बनाया निशाना
बता दें, संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष दावा कर रहे है कि यह हरिहर मंदिर है। इसी दावे को लेकर सुबह 7:30 बजे से सर्वे हो रहा था। कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर भी सर्वे के लिए पहुंचे थे। इसी बीच, शाही जामा मस्जिद के बाहर भीड़ जमा होने लगी। जिसके बाद से हंगामा शुरू हो गया। इस बीच, कुछ लोगों ने पुलिस की टीम को निशाना बनाया और पथराव करना शुरु कर दिया।
एसपी-डीएम ने संभाला मोर्चा
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया भीड़ को समझाने के लिए पहुंचे तो गुस्साई भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी है। वहीं, पथराव की घटना के बाद पुलिस इलाके में लोगों से शांति की अपील करती दिखाई दी।
पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शांति बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि कोई भी उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोर्ट ने दिया था आदेश
आज संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर की टीम दोबारा पहुंची थी। बता दें, इससे पहले 19 नवंबर को संभल जिले की चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट ने जामा मस्जिद के एडवोकेट कमिश्नर सर्वे का आदेश दिया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply