Up Accident: फैक्ट्री में धमाके के बाद धराशायी हुई बिल्डिंग, 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Up accident: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अचानक फैक्ट्री में धमाका हो गया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। वहीं घायलों को भर्ती करवा दिया है।
मेरठ की एक फैक्ट्री में धमाका
जानकारी के अनुसार, मेरठ में एक साबुन की फैक्ट्री में जबरदस्त धमाके हो गया। धमाके के साथ पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे के बाद इलाके मे हड़कप मच गया। हालांकि अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चला है। इसके लिए रेस्क्यू टीम ने अपना ऑपरेशन चला और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के अनुसार, मेरठ की एक साबुन की फैक्ट्री में धमाका हो गया। शुरूआती जांच मे पता चला है कि साबुन फैक्ट्री की आड़ में वहां पटाखा बनाने के काम किया जाता था। फिलहाल दिले के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है और पुलिस भी इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। लेकिन अब तक 4 लोगों की मौत हो गई और मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोर का था कि आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ है। साथ ही बिल्डिंग का मलबा दूर-दूर तक फैल गया। हादसे के समय फैक्ट्री में 8 मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें से 4 की मौत हो गई 3 घायल है और एक की तलाश जारी है। इस हादसे में फैक्ट्री पूर तरह से तबाह हो गई है। पुलिस इस मामले मे हर एंगल से जांच कर रही है।
Leave a Reply