Earthquake: महाराष्ट्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake: देश-दुनिया में भूकंप के झटकों का सिलसिला जारी है। इस बीच महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप सोमवार की देर रात को महसूस किए गए। वहीं इसका केंद्र सतारा जिला था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, महाराष्ट्र में आए इस भूकंप की रिक्टर पर तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड मापी गई थी।
महाराष्ट्र में महसूस हुए भूकंप के झटके
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के सतारा जिले में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई में था। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर और उत्तराथंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसमें में एक ही तीव्रता 3.1 और दूसरी राज्य की तीव्रता 4 मापी गई थी।
दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप करीबन 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया गया। इस भूकंप से जान-माल की कोई हानि नहीं हुई लेकिन इस भूकंप को लोगों ने अच्छे से महसूस किया था।
क्यों आता है भूकंप?
दरअसल ये पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है. ये प्लेट्स जो लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
कैसे मापी जाती है तीव्रता?
बता दें किभूंकप की जांच रिक्टर स्केल से की जाती है। रिक्टर स्केल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना होता है, इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1से 9तक के आधार पर मापा जाता है। धरती के भीतर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है।
Leave a Reply