भारत के आगे झुकने पर ट्रंप मजबूर! टैरिफ को लेकर सामने आई खुशखबरी

Row Over Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप हाल ही में लगाए गए टैरिफ की वजह से सुर्खियों में हैं। ट्रंप के कई देशों पर लगाए गए टैरिफ से दुनियाभर में बवाल मचा है. कई देशों में इसी कड़ी में मार्केट क्रैश भी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए टैरिफ पर मचे संग्राम के बीच राष्ट्रपति ट्रंप अब नई टैरिफ नीति के तहत भारत, इजरायल और वियतनाम पर नए शुल्क लगाएंगे। बताया गया कि भारत, इजरायल और वियतनाम जैसे महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदारों के साथ नई टैरिफ नीति के तहत अमेरिका ने बातचीत शुरू की है। बता दें कि बीते बुधवार, दो अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत, इजरायल और वियतनाम पर टैरिफ लगाया था जो नौ अप्रैल से प्रभावी होगा।
किस पर कितना टैरिफ लगा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अन्य देशों के साथ ही भारत पर 26%, वियतनाम पर 46% और इजरायल पर 17% टैरिफ लगाया था। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप भारत, इजरायल और वियतनाम के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे हैं ताकि किसी समझौते के तहत टैरिफ को टाला जा सके। इस संबंध में वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ने बड़ा बयान दिया है। वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ने कहा, 'अमेरिका से समझौता होने की सूरत में टैरिफ को घटाकर शून्य तक किया जा सकता है यानी कि इसे पूरी तरह से हटाया जा सकता है। माना जा रहा है कि ट्रंप इन तीनों देशों को लेकर थोड़ा लचीला रुख अख्तियार कर सकते हैं।
भारत पर कितना असर पड़ेगा?
अहम ये है कि ट्रंप के टैरिफ से भारत भी प्रभावित हुआ है। भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार अमेरिका ही है और 26 प्रतिशत टैरिफ से भारतीय उद्योग बुरी तरह प्रभावित होंगे। वहीं इजरायल, वियतनाम समेत अन्य देशों ने भी इस टैरिफ से नुकसान होने की बात कही है।
Leave a Reply