Mathura Road Accident: आगे चल रहे ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में देर रात आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर बड़ा सडक हादसा हो गया है। जहां एक टैंपो ट्रैवलर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में 4 बारातियों की मौत हो गई। जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घाटलों को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया।
मंगलवार को हरियाणा के पलवल के दिघोट औरंगाबाद थाना मुंडकटी से बारात छाता के उमराया गांव में बारात आई थी। बारात में शामिल होने के लिए 15 बाराती एक ट्रेवलर संख्या UP 16 FT 0456 से पहुंचे। यहां से ट्रेवलर सवार बाराती देर रात खाना खाकर रात वापस पलवल के लिए जा रहे थे। तभी बारात में शामिल लोग जैसे ही कोसी क्षेत्र में आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर पहुंचे ट्रेवलर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। घायलों को पलवल और मथुरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना थाना कोसी कलां क्षेत्र की है। सभी मृतक हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे।
मृतकों के गांव में पसरा मातम
हादसे की सूचना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी। सूचना मिलते गांव में मातम सा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply