देश की सबसे लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल' हुई लॉन्च, जानें क्यों है सबसे ज्यादा घातक?

कानपुर: भारत की पहली लंबी दूरी की मारक क्षमता से लैस रिवॉल्वर 'प्रबल' बनकर तैयार है। इसे आधिकारिक रूप से आज लॉन्च किया गया। ख़ास बात ये है कि इसे उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) द्वारा तैयार किया गया है। यह हल्की 32 बोर रिवॉल्वर 50 मीटर तक अपने लक्ष्य को पूरा कर सकती है, जो अन्य रिवॉल्वर की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है।
इसके अलावा प्रबल भारत में निर्मित होने वाली पहली रिवॉल्वर है, जिसमें साइड स्विंग सिलेंडर है। कंपनी का दावा है कि इसकी मारक क्षमता देश में बनी रिवॉल्वरों में सबसे अच्छी है। एडब्ल्यूईआईएल के राजीव शर्मा (कार्यकारी निदेशक ) ''प्रबल रिवॉल्वर वजन में हल्की है और साइड स्विंग सिलेंडर से सुसज्जित है। रिवॉल्वर के पिछले संस्करण में कारतूस डालने के लिए बन्दूक को मोड़ना पड़ता था. इसके अलावा बाजार में उपलब्ध सभी रिवॉल्वर की क्षमता 20 मीटर तक ही है, लेकिन प्रबल की रेंज 50मीटर तक हैइसका वजन केवल 700 ग्राम (कारतूस के बिना) है और इसकी बैरल की लंबाई 76मिमी है, जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी है. इसका ट्रिगर पुल भी काफी आसान है।
इस रिवॉल्वर की खास बात ये है कि इसे महिलाएं भी आसानी से हैंडबैग में रख सकेंगी। इसे चलाना भी अन्य रिवॉल्वर के मुकाबले आसान है। 18अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. एडब्ल्यूईआईएल कानपुर के अर्मापुर में रक्षा उत्पाद बनाने वाली एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है। इसमें पूर्ववर्ती आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) की आठ फैक्ट्रियां शामिल हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply