Unnao Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर पलटा लोडर, हादसे में 18 लोग हुए घायल

Agra-Lucknow Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक लोडर अनियत्रित होकर पलट गया। ये हादसा उन्नाव के औरस क्षेत्र में हुआ। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को केजीएमयू रेफर किया गया है। वहीं, अन्य को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि लोडर में कुल 26 लोग सवार थे। सभी लोडर में बैठकर राजस्थान में बाला जी व खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान लोडर अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराया है और पलट गया।
हादसे के बाद मची चीखपुकार
इस घटना के बाद हादसे के बाद लोडर में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं, करीब 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस की मदद से 18 घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक मासूम समेत तीन को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। अन्य को इलाज के बाद गंतव्य के लिए भेजा गया।
कैसे हुआ ये हादसा?
बता दें कि लखनऊ के इंटौजा क्षेत्र के कुंडापुर निवासी अमन लोडर चलाता है। 25 दिसंबर को अमन अपने रिश्तेदार व पड़ोसी समेत 26 लोगों के साथ खाटू श्याम व बालाजी मंदिर दर्शन करने के लिए राजस्थान गया था। शनिवार यानी 28 दिसंबर को वह घर लौट रहा था। सुबह करीब आठ बजे औरास क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर लोधाटिकुर गांव के पास चालक अमन को अचानक झपकी लग गई, जिससे लोडर डिवाइडर से टकरा गया और फेसिंग में जाकर फंस गया।
पहले भी हुआ है हादसा
इससे पहले उन्नाव में 10 जुलाई को भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें 18 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 19 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। उस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और बस की टक्कर हो गई थी। उस वक्त डबल डेकर बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली आ रही थी। तभी तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया और बस से टक्कर हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे।
Leave a Reply