'ये डेंगू ममता मेड डेंगू है, अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Dengue in West Bengal: देशभर में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। डेंगू के मरीजों के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे हैं। यहां अब तक सबसे ज्यादा 38 हजार लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं और 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं डेंगू को लेकर ममता सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। इसी बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बंगाल में फैले डेंगू के पीछे ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है।
'ये डेंगू ममता मेड डेंगू है’
दरअसल, अधीर रंजन चौधरी ने न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा,'ये डेंगू ममता मेड डेंगू है, गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू है। बंगाल के लोग भगवान के भरोसे जी रहे हैं, हम कुछ नहीं कर सकते हैं। गांव के अस्पतालों में डेंगू से कई लोगों की मृत्यु हो रही है। बंगाल में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया। डेंगू से होने वाली मृत्यु के कारण को भी छुपाया जाता है। इसकी जिम्मेदारी ममता सरकार को लेनी होगी।'
एक लाख कर्मचारियों की छुट्टियांकर दी गई रद्द
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने 25 सितंबर को करीब एक लाख कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया था। ये सभी कर्मचारी स्वास्थ्य, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, अर्बन डेवलपमेंट और पंचायत विभाग से जुड़े हैं। इसके साथ ही डेंगू को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल जारी कर दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply