संसद में SIR पर चर्चा के लिए तय हो गई तारीख, वंदे मातरम् पर इस दिन होगी चर्चा
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। हालाकि, सरकार ने एसआईआर पर चर्चा करने के लिए तैयार हो गई है। साथ वंदे मातरम् पर बहस करने की तारीख तय हो गई है। दोनों विषय पर चर्चा कराने के लिए 10 घंटे का वक्त तय किया गया है। ऐसे में ये दोनो विषय सदन की सियासी तापमान को बढ़ा सकते हैं।
बता दें कि इस विषय पर मंगलवार यानी 9 दिसंबर को चर्चा होगी। वही, वंदे मातरम् पर संसद में 8 को चर्चा होगी। वंदे मातरम् पर चर्चा की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। वहीं, 10 दिसंबर को चुनाव सुधार यानी एसआईआर पर चर्चा का जवाब केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल देंगे।
बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में क्या हुआ
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की मीटिंग के बाद बताया कि हमने चुनाव सुधारों पर चर्चा का मामला उठाया। सरकार इस विषय पर चर्चा कराने के लिए तैयार हो गई है। वंदे मातरम् पर भी सदन में भी चर्चा होगी। बता दें कि एसआईआर के मुद्दे पर पिछले दो दिनों में जबरदस्त हंगामा हुआ है। संसदीय कार्य मंत्री किरने रीजीजू ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने इसकी समयसीमा तय करने से इनकार कर दिया था। वहीं विपक्षी दलों ने मांग की कि एसआईआर पर चर्चा को अन्य कार्यों की तुलना में प्राथमिकता दी जाए।
संसदीय कार्य मंत्री क्या बोले
राज्यसभा में संसदीय मंत्री रीजीजू ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा विषय है। चुनाव सुधार संबंधी मुद्दे भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। और भी मुद्दे हैं जो सदन में पार्टियां उठाना चाहेंगी, लेकिन विपक्ष ने एकजुट होकर एक मुद्दा उठाया है, इसलिए सरकार चर्चा को तैयार है। परंतु इसे वंदे मातरम् पर चर्चा से पहले लेना उचित नहीं होगा। इसपर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि 14 से अधिक विपक्षी दल इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं, क्योंकि एसआईआर की वजह से लोग मर रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply