Telangana Election Result 2023: हैदराबाद में ओवैसी की पार्टी को बहुमत, 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं AIMIM के उम्मीदवार

Telangana Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। वहीं मतगणना के शुरूआती रुझान भी सामने आने लगे हैं। AIMIM के मुखिया का गढ़ माने जाने वाले हैदराबाद जहां असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं वहां कि छह सीटों में से चार सीटों पर ओवैसी के पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हैदराबाद के गोशामहल सीट पर बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह हैं तो वहीं बाकी सीटों पर AIMIM के विधायकों का कब्जा है।
जहां पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हैदराबाद लोकसभा इलाके में 7 विधानसभा की सीटें हैं जिसमें मलकपेट, कारवां, गोशामहल, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, याकूतपुरा, बहादुरपुरा शामिल है। बता दें, AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी 2009 से इस सीट पर सांसद हैं।
कांग्रेस की सरकार का अनुमान
वहीं एक्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जारी किया गया है। जिसकी तैयारियों में पार्टी पहले से ही जुट गई है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को तेलंगाना में किसी भी पहुंचने के लिए तैयार रहने को कहा है। जिसमें खास तौर पर पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे और रणदीप सुरजेवाला को निर्देश दिया गए हैं।
2018 में बीआरएस जीती थी चुनाव
2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो 2018 के विधानसभा चुनावों में बीआरएस ने राज्य में 119 में से 88 सीटों पर जीत हासिल की थी। तो वहीं कांग्रेस ने 21 सीटें जीतीं, AIMIMको 7 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी को केवल एक सीट मिल सकी थीं। अब इस साल के परिणाम पर सभी की निगाहें टिकीं हैं।
Leave a Reply