अब YouTube Shorts में भी मिलेंगे Instagram जैसे कमाल के टूल्स, कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा नया एडिटिंग एक्सपीरियंस

YouTube Shorts: YouTube ने अपने Shorts क्रिएटर्स के लिए कुछ नए और शानदार फीचर्स की घोषणा की है। ये टूल्स खासतौर पर वीडियो एडिटिंग को आसान और मजेदार बनाने के लिए लाए गए हैं।इनमें एडवांस वीडियो एडिटर, AI स्टिकर्स, इमेज स्टिकर्स, वीडियो टेम्पलेट्स और म्यूजिक बीट के साथ ऑटोमैटिक सिंकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
YouTube का कहना है कि ये सभी सुविधाएं 2025के मध्य तक चरणबद्ध तरीके से लॉन्च की जाएंगी।
एडवांस एडिटर से मिलेगा ज्यादा कंट्रोल
YouTube अपने Shorts एडिटर को पहले से ज्यादा बेहतर बना रहा है।अब क्रिएटर्स वीडियो क्लिप्स की टाइमिंग को सटीक तरीके से एडिट कर सकेंगे।ज़ूम इन-आउट, स्नैपिंग, क्लिप को रिअरेंज या डिलीट करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी।साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक और टाइम किए गए टेक्स्ट भी आसानी से जोड़े जा सकेंगे।कंपनी का कहना है कि आगे चलकर इन-ऐप एडिटिंग को और भी आसान बनाया जाएगा।
टेम्पलेट्स और इमेज स्टिकर्स से वीडियो को मिलेगा नया लुक
अब क्रिएटर्स अपनी गैलरी से फोटो उठाकर उन्हें तैयार टेम्पलेट्स में जोड़ सकेंगे।इन टेम्पलेट्स में इफेक्ट्स भी जोड़े जा सकेंगे।खास बात ये है कि टेम्पलेट बनाने वाले को ऑटोमैटिक क्रेडिट मिलेगा।इसके अलावा, क्रिएटर्स को इमेज स्टिकर्स बनाने की सुविधा भी मिलेगी।इससे वे अपने वीडियो में पर्सनल टच जोड़ सकेंगे।
AI स्टिकर्स और ऑटो बीट सिंकिंग से एडिटिंग होगी स्मार्ट
YouTube अब AI स्टिकर्स की सुविधा भी देने जा रहा है।अब यूज़र सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर खुद का स्टिकर बना सकेंगे।हर वीडियो को एक अलग और यूनिक लुक मिलेगा।साथ ही, अब वीडियो को गाने की बीट पर मैन्युअली सेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।YouTube का नया फीचर खुद ही वीडियो को म्यूजिक बीट से सिंक कर देगा।इससे समय बचेगा और वीडियो ज्यादा प्रोफेशनल दिखेगा।
YouTube का मकसद: क्रिएटिव काम को मिले नया प्लेटफॉर्म
YouTube का उद्देश्य है कि क्रिएटर्स को तेज़, स्मार्ट और क्रिएटिव टूल्स मिलें।ताकि वे कम समय में ज्यादा बेहतर और आकर्षक कंटेंट बना सकें।इन नए टूल्स से क्रिएटर्स को एडिटिंग में आसानी होगी और उन्हें अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के और मौके मिलेंगे।
Leave a Reply