WCL 2025: एबी डिविलियर्स की शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका बना चैंपियन,पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
PAK-C vs SA-C: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025के फाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने एबी डिविलियर्स की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान चैंपियंस को करारी शिकस्त दी। 196रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिविलियर्स ने 60गेंदों में नाबाद 120रनों की पारी खेली, जिसमें 12चौके और 7छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी ने साउथ अफ्रीका को 16.5ओवर में केवल एक विकेट खोकर खिताबी जीत दिला दी। डिविलियर्स ने 41साल की उम्र में भी अपनी फुर्ती और आक्रामकता से फैंस को हैरान कर दिया।
अमला-डुमिनि का साथ, पाकिस्तानी गेंदबाज बेबस
साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत में डिविलियर्स और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए 72रनों की तेज साझेदारी की। अमला 14गेंदों में 18रन बनाकर सईद अजमल का शिकार बने। इसके बाद जेपी डुमिनि ने डिविलियर्स का बखूबी साथ निभाया और 28गेंदों में नाबाद 50रन (4चौके, 2छक्के) बनाए। दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। डिविलियर्स की आक्रामकता और डुमिनि की सधी हुई बल्लेबाजी ने साउथ अफ्रीका को आसान जीत दिलाई।
शरजील की कोशिश नाकाम, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी चमकी
पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शरजील खान (76रन) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। उनकी टीम 195रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका के लिए हार्डस विज्लोन और वेन पर्नेल ने 2-2विकेट लिए, जबकि इमरान ताहिर ने एक विकेट झटका। डिविलियर्स की बल्लेबाजी और टीम की शानदार गेंदबाजी ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को लीजेंड्स चैंपियनशिप का खिताब दिलाया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply