IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, दूसरी पारी में शतक जड़ तोड़ा इस क्रिकेटर का रिकॉर्ड
IND vs ENG: बर्मिंघम के ऐतिहासिक एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से गजब का जलवा बिखेरा है। पहली पारी में गिल ने शानदार 269 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया था। लेकिन उन्होंने यहीं नहीं रुके। दूसरी पारी में भी गिल ने बल्ले से आग उगली और शतक ठोक डाला। उन्होंने स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर सिंगल लेकर मात्र 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 शानदार चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे। गिल का बल्ला रुका नहीं और उन्होंने 13 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 162 गेंदों में 161 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इससे पहले कि बशीर उन्हें आउट कर पाए। गिल की इस धुआंधार बल्लेबाजी ने फैंस का जोश बढ़ा दिया है और भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।
गिल ने तोड़े गावस्कर के रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बल्ले से इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली पारी में 269 रनों की मैराथन पारी और दूसरी पारी में 161 रनों की धुआंधार पारी खेलकर एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए, यह कारनामा इससे पहले केवल दिग्गज सुनील गावस्कर ही कर पाए थे। गिल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज और दूसरे कप्तान हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में ऐसी दोहरी उपलब्धि दर्ज की; इससे पहले इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 333 और 123 रन बनाए थे। गिल यहीं नहीं रुके उन्होंने इस मैच में कुल 430 रन (269 और 161) बनाकर गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो अप्रैल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में 344 रन (124 और 220) था। गिल अब भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, और उनकी यह पारी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक अविस्मरणीय लम्हा बन गई है।
गिल ने रच डाला रनों का नया कीर्तिमान
शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 430 रन (269 और 161) की शानदार पारियों के साथ क्रिकेट इतिहास में तहलका मचा दिया। उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर एशिया के बाहर किसी टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज का तमगा हासिल किया, जिन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में 354 रन (17 और 337) बनाए थे। गिल SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में एक टेस्ट में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे एशियाई बल्लेबाज बने, यह उपलब्धि इससे पहले राहुल द्रविड़ (2003-04, एडिलेड, 305 रन) और सचिन तेंदुलकर (2003-04, सिडनी, 301 रन) ने हासिल की थी। इतना ही नहीं, गिल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली के 293 रन (243 और 50) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बनने का गौरव भी हासिल कर लिया। गिल की यह बल्लेबाजी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार लम्हा बन गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply