यमन ने इजरायल पर फिर किया बैलिस्टिक हमला, IDF ने नाकाम की हूती विद्रोहियों की साजिश
Yemen Attack Israel: यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने मंगलवार 01 जुलाई को इजरायल की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। जिसे इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। हूती समूह ने दावा किया कि इस हमले का निशाना तेल अवीव के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा था। इस हमले में कोई जनहानि या क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन इजरायल के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बजे। इस घटना ने क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा दिया है और इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कहां-कैसे हुआ यह हमला?
इजरायल रक्षा बल (IDF) ने पुष्टि की कि मंगलवार रात यमन से एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की गई थी। जिसे उनकी उन्नत वायु रक्षा प्रणाली, जिसमें एरो-2 और एरो-3 इंटरसेप्टर शामिल हैं, ने बीच में ही नष्ट कर दिया। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने दावा किया कि उन्होंने 'पैलेस्टाइन-2' नामक हाइपरसोनिक मिसाइल का उपयोग किया। जिसने कथित तौर पर बेन गुरियन हवाई अड्डे के संचालन को बाधित किया। इसके अलावा हूतियों ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल के इलियट, तेल अवीव और अश्केलोन में तीन 'संवेदनशील ठिकानों' पर ड्रोन हमले भी किए। हालांकि, IDF ने ड्रोन हमलों की पुष्टि नहीं की है।
बता दें, इस हमले से पहले इजरायल ने हूती-नियंत्रित यमन के होदेदा और सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले किए थे। जिसमें हूती बुनियादी ढांचे और हथियारों के भंडार को निशाना बनाया गया था। हूतियों ने इन हमलों को गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में अपनी कार्रवाई बताया है। जो अक्टूबर 2023 में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से उनकी रणनीति का हिस्सा रहा है।
इजरायल की प्रतिक्रिया
दूसरी तरफ, इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने हमले के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए कहा 'हमने तेहरान में सांप के सिर पर प्रहार किया है और अब हम यमन में हूतियों पर भी कार्रवाई करेंगे। जो कोई भी इजरायल के खिलाफ हथियार उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा।' उन्होंने हूती हमलों के जवाब में यमन पर नौसैनिक और हवाई नाकेबंदी की धमकी भी दी। IDF ने यह भी बताया कि इस हमले के बाद हवाई अड्डे पर उड़ानें कुछ समय के लिए रोकी गईं, जो सामान्य प्रोटोकॉल का हिस्सा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply