IPL 2025 GT vs MI: मुंबई इंडियंस ने GT को दी करारी शिकस्त, अब क्वालिफायर-2 में होगी पंजाब से सीधी भिड़ंत

IPL 2025 GT vs MI Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। कल का हाई-वोल्टेज मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, अब MI का सामना 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने की। इस दौरान रोहित शर्मा की 81 रनों (50 गेंद) की शानदार पारी खेली। जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। सूर्यकुमार यादव ने भी उपयोगी योगदान दिया। जबकि हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए। उनके योगदान की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में 228/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। गुजरात टाइटन्स की ओर से साई किशोर ने दो विकेट लिए थे। लेकिन उनकी गेंदबाजी इकाई मुंबई के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रही।
गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत खराब रही। जब कप्तान शुभमन गिल (0) को ट्रेंट बोल्ट ने चौथी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस (20 रन, 10 गेंद) ने तेजी से रन बनाए। लेकिन मेंडिस सातवें ओवर में मिशेल सेंटनर की गेंद पर हिट-विकेट हो गए। सुदर्शन ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर पारी को संभाला और आक्रामक शॉट्स खेले। लेकिन बुमराह ने 14वें ओवर में सुंदर को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। इस दौरान सुदर्शन ने 80 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन रिचर्ड ग्लीसन ने उन्हें 18वें ओवर में आउट हो गए। बावजूद इसके गुजरात 20 ओवर में 208/6 ही बना सकी और 20 रनों से हार गई।
क्वालिफायर-2 में होगी पंजाब से सीधी भिड़ंत
गुजरात टाइटन्स, जो 2022 में चैंपियन बनी थी और 2023 में उप-विजेता रही। लेकिन इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंतिम दो लीग मैच हारने के कारण तीसरे स्थान पर रही। वहीं, इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की हैं। मुंबई एलिमिनेटर में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रही। अब मुंबई इंडियंस का सामना 1 जून 2025 को क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से होगा। बता दें, पंजाब क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से आठ विकेट से हार गई थी।
Leave a Reply