IPL 2025 Mega Auction: आज से शुरू होगा IPL का मेगा ऑक्शन, जानिए किन नामों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली
Indian Premier League Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025की मेगा नीलामी 24और 25नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की जाएगी। यह लगातार दूसरा साल है जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है। इससे पहले, 2024की नीलामी दुबई में हुई थी। इस नीलामी का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 577खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
कौन हैं नीलामी में प्रमुख नाम?
इस बार की नीलामी में 577शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में से 367भारतीय और 210विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें चार एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी हैं। इन खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर और ब्रैंडन मैकमुलेन जैसे नाम शामिल हैं। नीलामी में कुल 204खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है, जिनमें से अधिकतम 70विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। वहीं, विदेशी स्टार्स जैसे जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, और डेविड वॉर्नर का बेस प्राइस 2करोड़ रुपये रखा गया है।
कहां देख सकते है आप IPL 2025की नीलामी?
नीलामी का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Cinema ऐप पर किया जाएगा। इस बार की नीलामी की बोली मल्लिका सागर लगाएंगी, जो एक प्रसिद्ध आर्ट क्यूरेटर हैं। मल्लिका आईपीएल की पिछली नीलामियों का हिस्सा भी रही हैं।
इस नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी बिहार के वैभव सूर्यवंशी हैं, जिनकी उम्र सिर्फ 13साल और 242दिन है। उनका बेस प्राइस 30लाख रुपये रखा गया है। वहीं, सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, जिनकी उम्र 42साल है और उनका बेस प्राइस 1.25करोड़ रुपये है।
किस टीम के पास सबसे बड़ा पर्स?
आईपीएल नीलामी में प्रत्येक टीम के पास कम से कम 18और अधिकतम 25खिलाड़ी हो सकते हैं, जिसमें 8विदेशी खिलाड़ियों की सीमा है। इस बार पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स है, जो 110.5करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम पर्स, 41करोड़ रुपये हैं।
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है, बल्कि यह क्रिकेट फैंस के लिए भी एक रोमांचक और ऐतिहासिक इवेंट साबित होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply