ISRO का 58वीं रॉकेट लॉन्च, 7 सैटेलाइट्स के साथ PSLV-C56 ने भरी उड़ान
ISRO: चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग के बाद ISRO ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने PSLV-C56 को 7 सह यात्री उपग्रहों के साथ श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से लॉन्च किया। मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इसरो ने बताया कि PSLV-C56 सहित बाकी के 7 सह यात्री उपग्रहों को उनकी इच्छित कक्षाओं में सटीक रूप से प्रक्षेपित किया गया।
ISRO ने फिर किया कमाल
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने देश को बधाई दी और कहा कि प्राथमिक उपग्रह DS-SAR और 6 सह-यात्री उपग्रहों सहित 7 उपग्रहों को ले जाने वाले PSLV-C56 को सफलतापूर्वक सही ऑर्बिट में स्थापित किया गया। बता दें कि रॉकेट की ये 58वीं उड़ान है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है।
PSLV-C56 को सफलतापूर्वक लॉन्च
इस लॉन्चिंग में DS-SAR मुख्य सैटेलाइट है। जिसे सिंगापुर के डीएसटीए एंड एसटी इंजीनियरिंग की तरफ से भेजा गया है यानी सिंगापुर की डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी। एक बार यह सैटेलाइट तैनात हो गया और काम करने लगा तो यह सिंगापुर की सरकार को नक्शे बनाने में मदद करेगा। यानी सैटेलाइट तस्वीरें लेना आसान होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply