इंजीनियर पासआउट युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जूनियर इंजीनियर के लिए निकली बंपर भर्ती

UKPSC JE Recruitment 2023: सरकारी नौकरी के इच्छूक उम्मीदवार के लिए खुशखबरी है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 निकाली है। इस भर्ती के तहत जेई के 1097 खाली पद भरे जाएंगे। अगर आप भी इस नौकरी को पाने के लिए इच्छूक है तो यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर इंजीनियर के लिए निकली भर्ती
दरअसल उत्तराखंड सरकार ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 निकाली है। इसमें भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की तारीख 14 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। योग्य उम्मीदवारों को 03 नवंबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया है। वहीं उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आयोग जल्द ही भर्ती का डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी करेगा।इस नोटिफिकेशन में उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी ले सकेंगे।
इसको लेकर आयोग द्वारा जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में लिखा है, 'उत्तराखंड शासन के विभिन्न विभागों के अंतर्गत इंजीनियरिंग की शाखाओं के लिए कुल 1097 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु 'उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2023' के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।'
ये उम्मीदवार कर सकते है आवेदन
• मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
• आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक
• आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलेगी छूट
Leave a Reply