'सनातन धर्म' पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन बोले- DMK मतलब डेंगू...मलेरिया, कुष्ठ रोग

Sanatan Dharma Controversy: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिनऔर डीएमके नेता ए राजा द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर बवाल अभी भी जारी है। साथ ही कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी ने इसको लेकर का काफी ज्यादा विरोध किया है। इसी कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने उदयनिधि स्टालिन ए राजा पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए निशाना साधा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने DMK का फुल फॉर्म
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने डीएमके की तुलना डेंगू, मलेरिया और कुष्ट रोग से कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि"D डेंगू, M मलेरिया और K कुष्ठ रोग= DMK." बता दें कि इससे पहले उन्होंने ए राजा और स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा था कि "ए राजा और स्टालिन, I.N.D.I.A को टाइटैनिक बना देंगे।
आपको बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और डीएमके नेता ए राजा द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर बवाल अभी भी जारी है। ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV से की है। उन्होंने कहा कि सनातन एक सामाजिक बीमारी है। इतना ही नहीं उन्होंने इसे एक कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा खतरनाक बताया।
'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' का किया आयोजन
उदयनिधि स्टालिन ने अपने संबोधन में कहा था, "इस सम्मेलन का शीर्षक बहुत अच्छा है। आपने 'सनातन विरोधी सम्मेलन' के बजाय 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' का आयोजन किया है। इसके लिए मेरी बधाई। हमें कुछ चीज़ों को ख़त्म करना होगा। हम उसका विरोध नहीं कर सकते। हमें मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना वायरस इत्यादि का विरोध नहीं करना चाहिए।
Leave a Reply