Salman Khan को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी के बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। धमकी के बाद सलमान को अब Y+ सुरक्षा दी जाएगी। सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाने के पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग की गई थी।
इस हमले के पीछ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों का हाथ होने की खबर सामने आई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉरेंस के नाम से एक फेसबुक पोस्ट इस हमले के बाद तेजी से वायरल होने लगी थी। जिसमें गैंगस्टर ने खुद हमले की जिम्मेदारी ली थी। उस पोस्ट में गिप्पी ग्रेवाल समेत एक्टर सलमान खान को भी धमकी भरा संदेश दिया गया था।
फेसबुक पोस्ट में लिखी गई थी ये बात
फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था,” तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि आपका 'भाई' आए और आपको बचाए। ये मैसेज सलमान खान के लिए भी है - इस भ्रम में न रहें कि दाऊद बचाएगा तुम्हे, तुम्हे कोई नहीं बचा सकता।”
सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रॉमैटिक रिएक्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया, हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति था और उसके आपराधिक संबंध कैसे थे। तुम अब हमारे रडार पर आ गए हो इसे एक ट्रेलर समझो, पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज़ होगी। जिस देश में चाहो भाग जाओ, लेकिन याद रखो, मौत के लिए वीज़ा की ज़रूरत नहीं होती; यह बिन बुलाए आती है।'' फेसबुक पर धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत सलमान कि सिक्योरिटी का रिव्यू किया और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
इससे पहले भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले भी मार्च में सलमान को बिश्नोई गैंग के सदस्य ने धमकी भरा मेल भेजा था। इसे लेकर मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी और मामला भी दर्ज किया थी। दूसरी तरफ बिश्नोई फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच किए गए ड्रग्स तस्करी मामले में सलाखों के पीछे है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply