भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकों का दौर जारी, देर रात तक राजस्थान-छत्तीसगढ़ पर चला महामंथन

Bjp Meetimg: देशभर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का दौर चला हुआ है। भाजपा पार्टी जहां रैलियों और जनसभाओं पर जोर दे रही है। वहीं अन्य पार्टियों भी इस दौर में बराबर भाग ले रहे है। लेकिन भाजपा पार्टी इन चुनाव को लेकर ज्यादा एक्टिव लग रही है। पीएम मोदी हर विधानसभा चुनाव वाले राज्य में जाकर जनसभा को संबोधित कर रहे है। इस बीच बीते रात भाजपा की समिति की बैठक हुई जिसमें अपने उम्मद्वारों की लिस्ट पर मंथन किया गया।
देर रात तक चली भाजपा की समिति बैठक
दरअसल जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे भाजपा अपने उम्मद्वारों की लिस्ट जारी कर रही है। मध्य प्रदेश के लिए दो बार बैठक करके भाजपा ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं कल रात बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीटों पर चर्चा की। अगर बात करें छत्तीसगढ़ की तो 90 सीटों में से बीजेपी 21 सीटें फाइनल कर चुकी है और बाकी सीटों पर चर्चा जारी है। हालांकि आने वाले कुछ दिनों मे इन सीटों पर भी वह अपनी लिस्ट जारी कर देगी।
पीएम मोदी समेत ये वरिष्ठ नेता हुए शामिल
बता दें कि भाजपा समिति बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई नेता मौजूद रहे। यह बैठक जेपी नड्डा के आवास पर की गई थी।
वहीं इस बैठक के बात कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी जल्द ही राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है। बता दें कि इन चुनाव को लेकर पीएम मोदी राजस्थान,गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके है। वहीं आज यानी सोमवार को फिर से मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply