भाजपा ने जारी की राजस्थान की पहली उम्मीदवार लिस्ट, 41 नामों पर लगी मुहर

Election 2023:विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला जारी है। इस बीच अब भाजपा ने राजस्थान के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इस सूची में 41 नामों पर मुहर लगाई गई है। बता दें कि इस साल के अंत से पहले देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान काफी समय पहले कर दिया। तारीखों के ऐलान के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में लगी हुई है। इस बीच आज राजस्थान से बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है।
भाजपा की राजस्थान की पहली लिस्ट जारी
दरअसल भाजपा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम शामिल करने से पहले जमीनी स्तर पर अपने नेताओं को टटोल रहे है। इसके लिए लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपी नड्डा राजस्थान के दौरे पर है। आज भी वह कोटा में पहुंचे हुए है। वह अपने नेताओं के साथ बैठक कर रहे है। साथ ही उम्मीदवारों की लिस्ट पर भी मंथन चल रहा है। आज भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है। लेकिन अब दूसरी सूची को लेकर नड्डा विचार-विमर्श कर रहे है। साथ ही वहीं डैमेज कंट्रोल को लेकर मंथन कर रहे है।
जेपी नड्डा कोटा में कर रहे बैठकों पर बैठक
जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी नहीं बल्कि कमल के फूल को ध्यान में रखने की नसीयत दी है। साथ वह चुनाव को लेकर हर चीजों पर अपनी नजर बनाएं हुए है। साथ ही इसका जायजा लेने के लिए वह बैठकों पर बैठक कर रहे है। भाजपा ने आज जो 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उसमें कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया है। इसके अलावा नड्डा अपने दूसरी सूची पर ध्यान दे रहे है। किन लोगों का दूसरी सूची में नाम देने का उसके लिए वह वरिष्ट नेताओं से मंथन कर रहे है। अब भाजपा की अगली सूची कब जारी होगी। उसके बारे में तो केवल बीजेपी ही बता सकती है।
Leave a Reply