Rajasthan News : चाय बेचने वाले के बेटे का कमाल, पूरे जिले में हो रही चर्चा
बाड़मेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया।वहीं बाड़मेरजिले में कुल 19,234विद्यार्थी 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 16हजार 252विद्यार्थी पास हुए है। जिले का परीक्षा परिणाम 84.50फीसदी रहा, जो गत वर्ष से दस फीसदी अधिक रहा। इसबार भी 12वीं बोर्ड की तरह शहरों की बजाएं ग्रामीण प्रतिभाओं ने परीक्षा परिणाम में एक मिसाल कायम की।
जिले में कई ग्रामीण प्रतिभाओं ने कमाल कर दिया। जिले के अकलेरा कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर के छात्र पवन प्रजापति ने सबसे ज्यादा 98.50फीसदी अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। जिले में इस बार प्रथम श्रेणी 32.06, द्वितीय श्रेणी 43.68 तथा 24.26फीसदी छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए है। जिले में प्रथम श्रेणी से 5211, द्वितीय श्रेणी 7099, तृतीय श्रेणी 3942फीसदी पास हुए है।
चाय बेचकर भी टॉप
अकलेरा कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर के छात्र पवन कुमार पुत्र दुर्गाशंकर प्रजापति ने कमाल कर दिया। छात्र ने नियमित 5-6 घंटे पढ़ाई की। छात्र पवन अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता दुर्गाशंकर की चाय की दुकान पर भी हाथ बंटाता था। पवन गेहूंखेड़ी से नियमित रुप से अकलेरा रोडवेज बस से ही आता-जाता था। अभाव में पढने के बाद भी पवन ने 98.50 फीसदी अंक प्राप्त जिले का नाम रोशन किया। अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया। आगे जाकर पवन कलक्टर बनना चाहता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply