HARYANA NEWS: पहलवानों के मुद्दे पर कंवरपाल गुर्जर ने दिया बड़ा बयान, ‘न्याय सबको मिलना चाहिए’
यमुनानगर: पहलवानों का मुद्दा देश भर में गरमाया हुआ है वहीं इस मामले में हरियाणा के वन, पर्यटन व शिक्षा मंत्री कवँर पाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि न्याय पर सबकाअधिकार है। उन्होंने कहा की दोनो पक्षों की बात को बड़ी ध्यान से सुना जा रहा है और जांच चल रही है। जो सत्यता सामने आयेगी उसके बाद फैसला होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा की यह एक गंभीर मुद्दा है इस पर राजनीतिक रोटियां नहीं सेकनी चाहिए।
पहलवानों के मुद्दे को लेकर जहां महा पंचायत हो रही है तो वहीं राजनीतिक बयान बाजी भी देखने को मिल रही है। पहलवानों के समर्थन में आज हरियाणा में महापंचायत होनी है और इस महा पंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस बीच हरियाणा के वन पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी पहलवानों के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि न्याय सबको मिलना चाहिए चाहे वह कोई सरमाये दार हो , कोई बड़ा राजनीतिज्ञ हो, कोई महिला हो, पुरुष हो, न्याय सबको मिलना चाहिए। लेकिन इस मामले में दो पक्ष अलग-अलग बयान दे रहे है और अपनी बात रख रहे है। और दोनों पक्षों की बात सुनी जाने के बाद जो सत्यता सामने आएगी उसके बाद ही फैंसला होगा। अगर एक पक्ष जिद्द करे कि मेरी बात ही माननी जाए तो ऐसा भी सही नही है। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पॉलिटिकल गेम बनाया जा रहा है ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
जहां तक न्याय की बात है तो न्याय मिलना चाहिए और जो दोषी है उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। खिलाड़ियों पर हमें गर्व है। जो न्याय और नियम कानून है उसके दायरे में सबको काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की बयान बाजी इस मुद्दे को लेकर हो रही है ऐसा लगता है कि कुछ लोग इसमें अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply