Punjab: गैंगवार में गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी की हुई मौत, हमलावरों ने बीच सड़क पर गोलियों से भूना

Punjab: पंजाब में एक बार फिर गैंगवार की घटना सामने आई है। मंगलवार की शाम फिरोजपुर में कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी उर्फ खिलाड़ी की हत्या कर दी गई। दरअसल, फिरोजपुर में भट्टियां वाली बस्ती के पास सड़क पर दो गुटों के बीच गैंगवार हो गई। गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह को गोली मार दी गई। गुरप्रीत सिंह पर कई मामलों में केस दर्ज था।
गैंगस्टर पर बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर पर बीच बाजार में गोली चलाई गई। गैंगस्टर पर पांच राउंड फायर किए गए जिससे गैंगस्टर के सिर पर गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुरप्रीत सिंह शिशु गैंग का हिस्सा था, जिन्होंने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पिछले साल अप्रैल के समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह लाडी के खिलाफ कपूरथला समेत पंजाब के कई अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं।
कई मुकदमे हैं दर्ज
गुरप्रीत सिंह पर हत्या, किडनैपिंग, फिरौती मांगने और हत्या प्रयास जैसे कई मुकदमे दर्ज किए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सुरेंद्र कुमार समेत थाना सिटी प्रभारी जितेंद्र सिंह और थाना सदर प्रभारी अभिनव चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास की स्थिति का जायजा लेते हुए शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस और बदमाशों की हुई थी मुठभेड़
वहीं एक दिन पहले फिरोजपुर शहर में ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान करीब 20 मिनट दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मुठभेड़ में हत्या के आरोप में फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर सुभाष को गोली लग गई। जिसके बाद से उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। गैंगस्टर सुभाष उर्फ बाशी के ऊपर भी कई केस दर्ज थे। उस पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं।
Leave a Reply