दोस्त के साथ मिल कर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने छापे नकली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के बहलोलपुर गांव में नकली नोट बनाने वाले 3लोगों को सेक्टर 63पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने शाहिद कपूर की वेब सीरीज "फर्जी" देखी थी. वेब सीरीज में जिस तरह से नकली नोट बनाए जाते थे, वैसे ही ये तीनों आरोपी भी अपने घर में प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट बनाने लगे और बाजार में खपाने लगे.
DCP सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शरगुन जिसकी उम्र 25वर्ष है वह अपनी महिला मित्र कोमल यादव जिसकी उम्र भी 25वर्ष है और तीसरा आरोपी धीरज जो की 24वर्ष है उसके साथ कुछ माह पहले वेब सीरीज फर्जी देखी थी. इन सबके खर्चे तो बहुत थे, लेकिन आमदनी का कोई तरीका नहीं था. DCP के अनुसार जब वेब सीरीज देखी तो आरोपित कोमल और शरगुन ने इसी तरह से पैसे बनाने की योजना बनाई और धीरज के साथ मिलकर तीन महीने पहले एक कलर प्रिंटर ले आए. इन लोगों को प्रिंट करना नहीं आता था, जिस कारण इनका प्रिंटर खराब हो गया. उसके बाद तीनों ने एक साइबर कैफे में प्रिंट कैसे करते हैं, ये सीखने के लिए नौकरी की. और जब प्रिंट करना सीख लिया तो दूसरा प्रिंटर खरीदकर ले आए और अपने घर में ही यूट्यूब से वीडियो देखकर 100, 200और 500के नोट बनाने शुरू कर दिए. पुलिस के अनुसार, कोमल यादव शरगुन की गर्लफ्रेंड है. जबकि धीरज दोनों का मुख्य दोस्त है. कहा जा रहा है कि कोमल यादव ने MBA कर रखा है.
नोट खपाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल
ACP -1 सेंट्रल नोएडा अमित सिंह ने बताया कि हमें शनिवार को नकली नोट बनाने की सूचना मिली थी. ये तीनों घर में ही ए साइज के पेपर को कलर प्रिंट करके रूपए बनाते थे. उसके बाद छोटे बच्चों को रुपया देकर किसी भीड़ भाड़ वाले दुकान से सामान मंगवाते थे. 10-20 रुपये बच्चों को देते थे और बाकी के सामान या बचे हुए पैसे खुद रखते थे. उन्होंने तीन महीने में 15 से 20 हजार रुपये के नकली नोट खपा दिए हैं. वहीं इनके पास से 55 हजार रूपए के नकली नोट, प्रिंटर और मोबाइल समेत कई अन्य सामान भी बरादम किया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply