आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित, बोले-भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है

नई दिल्ली: आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को PM मोदीने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का मैं अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है। वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है। वसुधैव कुटुंबकम 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम है। 21वीं सदी एशिया की सदी है। मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे।
आसियान विकास का केंद्र है- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि "इस वर्ष का विषय आसियान मामले विकास का केंद्र है। आसियान मायने रखता है क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सुनी जाती है और आसियान विकास का केंद्र है क्योंकि आसियान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को जोड़ता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को जोड़ता है। इसके साथ ही, हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण और शांति, समृद्धि और बहुध्रुवीय दुनिया में हमारा साझा विश्वास भी हमें एकजुट करता है। आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का केंद्रीय स्तंभ है। भारत आसियान-भारत केंद्रीयता और भारत-प्रशांत पर आसियान के दृष्टिकोण का समर्थन करता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply