Patna Income Tax Raid: बिहार में पड़ी आयकर विभाग की रेड, कई ठिकानों पर एक साथ की जा रही छापेमारी
Patna Income Tax Raid: बिहार में इनकम टैक्स एक्शन में है। दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में इनकम टैक्स ने कई जगहों पर छापेमारी की है। बिहार सरकार के अलग अलग विभागों में इनकम टैक्स की टीम बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य मानव बल मुहैया कराने वाली कंपनी उर्मिला इन्फोटेक के 10ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। बताया जा रहा है पटना में उर्मिला इंफोटेक के मालिक अविनाश कुमार सिंह के ठिकानों पर आयकर की टीम पहुंची गयी सुरक्षाकर्मियों ने दो ठिकानों की घेराबंदी की गई।
छापेमारी से मची अफरातफरी
पटना में अविनाश कुमार सिंह के खाजपुरा के आवास और पाटलिपुत्र कॉलोनी के टेक्नोलॉजी पार्क के कार्यालय में एक साथ छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार, इस कंपनी के दिल्ली में भी दो ठिकाने हैं। वहीं पटना राजधानी में इनकम टैक्स की रेड से अफरातफरी मची हुई है। जानकारी के अनुसार, ये कार्यवाई करोड़ों की कर चोरी को लेकर हुई है। जिस फर्म पर छापेमारी हुई उस फर्म का कई बड़े राजनेता से संपर्क है और साथ एक पूर्व वरिष्ठ IAS अधिकारी का बेटा भी है इस फर्म का बिजनेस पार्टनर है।
लगातार जारी है कार्रवाई
बता दें, पिछले दो दिनों से बिहार में लगातार जंच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने जदयू नेता राधाचरण सेठ द्वारा अर्जित 26.19 करोड़ रुपये की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया था। मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये कार्रवाई की गयी थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply